Monday , May 20 2024
Breaking News

आज शेयर बाजार में रेकॉर्ड तेजी! सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा उछला, निवेशकों को हुआ बंपर मुनाफा

मुंबई
 शेयर बाजार में आज सुबह से ही शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह साढ़े ग्याहरा बजे के करीब 800 अंक उछलकर 73,777.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 342.48 अंक चढ़कर 73,338.79 अंक पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 240 अंक बढ़कर 22,362.65 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और इंफोसिस के शेयर मुनाफे में रहे हैं।

 वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट आई है। शेयर बाजार में तेजी के बीच आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। इससे पहले कल यानी 27 मार्च 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,83,64,900.22 करोड़ रुपये था। आज बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 23 ग्रीन जोन में हैं। बीएसई पर आज 2239 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 1589 शेयर मजबूत दिखाई दे रहे हैं। आज बैंकिंग, फार्मा और आईटी शेयरों में ज्यादा उछाल देखा जा रहा है।

कल भी दिखी थी तेजी

शेयर बाजार में कल यानी बुधवार को भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 526 अंक की अच्छी बढ़त में रहा था। एनएसई निफ्टी भी 22,100 अंक के ऊपर पहुंच गया था। मुख्य रूप से बैंक, वाहन और पेट्रोलियम शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही थी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 526.01 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,996.31 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 668.43 अंक तक चढ़ गया था।

 सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 118.95 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,123.65 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी के 22 शेयर लाभ में जबकि 27 नुकसान में रहे थे।

रिलायंस सबसे ज्यादा मुनाफे में

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 3.6 प्रतिशत की बढ़त रही थी। सेंसेक्स में जो तेजी आई, उसमें 312 अंक का योगदान इसी का रहा था। इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं थीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स शामिल थे।

About rishi pandit

Check Also

नेपाल भारत पर निर्भर है, लेकिन भारत के मसालों पर बैन लगाया

नई दिल्ली पेट्रोल-डीजल से लेकर कई जरूरी सामानों के लिए नेपाल भारत पर निर्भर है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *